कर्नाटक सरकार ने चामराजनगर मामले में न्यायिक जांच के दिए आदेश

कर्नाटक सरकार ने चामराजनगर जिले के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई 24 कोरोना मरीजों की मौत मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं

Update: 2021-05-05 23:16 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने चामराजनगर जिले के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई 24 कोरोना मरीजों की मौत मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और इसके लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी ए पाटिल को नियुक्त किया है।

गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव रजनीश गोयल ने श्री पाटिल की नियुक्ति के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। मामले की जांच के लिए श्री पाटिल के नेतृत्व में एक सदस्यीय आयोग गठित किया गया है।

अधिसूचना में कहा गया,“ सरकार ने चामराजनगर के जिला अस्पताल में तीन मई को ऑक्सीजन की कमी से कोविड-19 मरीजों की मौत मामले की जांच आयोग को सौंपी हैं।” आयोग को एक महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

सरकार ने यह आदेश कर्नाटक उच्च न्यायालय के इस मामले पर गंभीर टिप्पणी और न्यायिक जांच की सिफारिश के बाद दिया है।

गौरतलब है कि कर्नाटक के चामराजनगर जिले के अस्पताल में बुधवार (तीन मई) को ऑक्सीजन की कमी के कारण 24 कोरोना मरीजों की मौत होने का मामला सामने आया था।

Full View

Tags:    

Similar News