कर्नाटक के किसान ने खोली भाजपा के ‘ढोल की पोल’: सुरजेवाला

कांग्रेस ने आज कहा कि कर्नाटक में एक कार्यक्रम में अमित शाह से मोदी सरकार की किसान नीतियों को लेकर जो सवाल किये गये वे उसकी असलियत को दर्शाते हैं और भाजपा को इससे तिलमिलाना नहीं चाहिए।;

Update: 2018-02-26 18:12 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि कर्नाटक में एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मोदी सरकार की किसान नीतियों को लेकर जो सवाल किये गये वे उसकी असलियत को दर्शाते हैं और भाजपा को इससे तिलमिलाना नहीं चाहिए।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया “कर्नाटक के किसान ने खोली ‘ढोल की पोल’ -मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ की आवाज़ बुलन्द।

कर्नाटक के किसान ने खोली ‘ढोल की पोल’- मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ की आवाज़ बुलन्द।

घबराए व तिलमिलाए अमितशाह जी ने दबाई आवाज़, बोले ‘नहीं चलेगा ऐसा संवाद’

किसान ‘सच का आईना’ दिखाते हैं,
तो शाहजी आवाज़ दबाते हैं,
संवाद से मुँह चुराते हैं। https://t.co/neKMGiMu4c

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 26, 2018


 

घबराए व तिलमिलाए अमित शाह ने दबाई आवाज़, बोले ‘नहीं चलेगा ऐसा संवाद’। किसान ‘सच का आईना’ दिखाते हैं, तो शाहजी आवाज़ दबाते हैं, संवाद से मुँह चुराते हैं।”

सुरजेवाला ने ट्वीट के साथ  शाह की सभा का वह वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें किसान  शाह से सवाल कर रहे हैं।वीडियो में सवाल पूछने वाले किसान से माइक छीना जा रहा है।

प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि जनसभा में भाजपा अध्यक्ष से सरकार की किसान विरोधी नीति पर सवाल करने वाले किसान के साथ बदसलूकी की गयी।

कार्यक्रम में  शाह किसानों के अधिकतर सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे थे। जनता समझ गयी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास नहीं बल्कि सिर्फ जुमलाबाजी कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News