कर्नाटक की चुनावी लड़ाई- राहुल गारंटी बनाम मोदी गारंटी पर आई

कर्नाटक की चुनावी लड़ाई राहुल गांधी गारंटी बनाम नरेंद्र मोदी गारंटी पर आ गई है;

Update: 2023-05-06 22:43 GMT

कर्नाटक/नई दिल्ली। कर्नाटक की चुनावी लड़ाई राहुल गांधी गारंटी बनाम नरेंद्र मोदी गारंटी पर आ गई है। कांग्रेस को घेरने के लिए रोज नए मुद्दों की तलाश में जुटी भाजपा ने शनिवार को राहुल गांधी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए उनकी तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की और यह दावा किया कि जनता को राहुल गांधी की गारंटी नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा है। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कर्नाटक के अथनी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह कहा कि राहुल गांधी ने अपने घोषणा पत्र में पांच गारंटी दी है लेकिन इस देश की जनता उनकी गारंटी को नहीं मानती है, जनता प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को गारंटी मानती है।

शाह ने कहा कि, राहुल बाबा, आपने गुजरात में पांच गारंटी दी-जनता ने कांग्रेस को हरा दिया, यूपी में दी-जनता ने कांग्रेस को हरा दिया, उत्तराखंड में पांच गारंटी दी-जनता ने कांग्रेस को हरा दिया,असम में पांच गारंटी दी, जनता ने कांग्रेस को हरा दिया। मणिपुर में पांच गारंटी दी, हरा दिया। नागालैंड और त्रिपुरा में भी जनता ने कांग्रेस को हरा दिया। राहुल बाबा, इस देश की जनता आपकी गारंटी को नहीं मानती है। जनता मोदी की गारंटी को मानती है।

शाह ने कांग्रेस पर पीएफआई के एजेंडे पर चलने और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए अपनी चुनावी जनसभाओं में यह भी कहा कि, कांग्रेस ने श्री राम को ताले में रखा, अपने घोषणा पत्र में बजरंगबली का अपमान करने का काम किया। कांग्रेस को केवल और केवल तुष्टिकरण याद है। कांग्रेस पीएफआई के एजेंडे पर चलती है। आपको इसे कभी वोट नहीं देना है।

Full View

Tags:    

Similar News