कर्नाटक : करंट लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
कर्नाटक में बेलगावी जिले में के तिम्मापुर गांव में एक मैदान में गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर एक ही परिवार के चार लोगों की करंट लगने से मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-04 14:17 GMT
बेलगावी । कर्नाटक में बेलगावी जिले में के तिम्मापुर गांव में एक मैदान में गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर एक ही परिवार के चार लोगों की करंट लगने से मौत हो गयी।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मृतकों की पहचान रेवप्पा(36) और उनकी पत्नी रत्नाव्वा(31)उनके बेटे सचिन(9) और परिवार के एक सदस्य की मौत हो गयी। इस दुर्घटना में दो बैलों की भी झुलसने से मौत हो गयी।
काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गये और वे बिजली वितरण कंपनी(एचईएससीओएम) के कर्मचारियों की लापरवाही के विरोध में रोष व्यक्त किया और वरिष्ठ अधिकारियों से घटनास्थल का दौरा करने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को उचित सहायता देने की मांग की।
कत्कोल थाना ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।