कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार जनवरी के मध्य तक: येदियुरप्पा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने आज संकेत दिया कि राज्य मंत्रिमंडल का बहुप्रतिक्षित विस्तार अगले वर्ष जनवरी के मध्य तक कर लिया जाएगा
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने आज संकेत दिया कि राज्य मंत्रिमंडल का बहुप्रतिक्षित विस्तार अगले वर्ष जनवरी के मध्य तक कर लिया जाएगा।
येदियुरप्पा ने विधान सौध में पत्रकारों के सवाल कि क्या संक्राति के दौरान मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है तो उन्होंने कहा“ शायद उस समय ऐसा हो सकता है।”
नए निर्वाचित भाजपा विधायकों काे मंत्रिमंडल में जगह दिए जाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में पार्टी आलाकमान से विचार विमर्श करना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा “ इस मामले में पार्टी आलाकमान के नेताओं में कोई मतभेद नहीं हैं क्योंकि हमने नवनिर्वाचित विधायकों से वादा किया था कि उन्हें मंत्री पद दिया जाएगा और हम अपना वादा पूरा करेंगे। इस मामले में कोई शक नहीं है और वह इस मुद्दे पर अगले माह नयी दिल्ली जाएंगे।’