करनाल सिंह ईडी के निदेशक नियुक्त
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी करनाल सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का निदेशक नियुक्त किया गया है। बुधवार को इसकी घोषणा की गई। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-08 13:40 GMT
नई दिल्ली। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी करनाल सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का निदेशक नियुक्त किया गया है। बुधवार को इसकी घोषणा की गई। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है।
सिंह एजीएमयूटी कैडर के 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, वह यह पदभार संभालने की तारीख से अगले दो वर्षो तक इस पद पर बने रहेंगे।