करीना कपूर ने सैफ के साथ मनाया अपना जन्मदिन
बॉलीबुड़ की बेबो कही जाने वाली मशहूर अदाकारा करीना कपूर खान आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही
नई दिल्ली । बॉलीबुड़ की बेबो कही जाने वाली मशहूर अदाकारा करीना कपूर खान आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही है। स्टाइलिश और चार्मिंग करीना कपूर खान देर रात घर पर पार्टी हुई ओर इस पार्टी में बहन करिशमा कपूर ,पिता रणधीर कपूर, मां बबीता और पति सैफ अलि खान, सोहा अली खान, कुणाल खेमू सहित परिवार के बाकी लोग शामिल हुए। इस दौरान सभी ने करीना को बर्थडे की बाधाई दी और खुब धमाल मचाया ।करीना कपूर का ये बर्थडे काफी स्पेशल रहा और इसे स्पेशल बनाया उनके हसबैंड सैफ ने
इस सबके बीच जो तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई हैं उसमें सबसे खूबसूरत तस्वीर है उनके केक की। तस्वीरों में करीना कपूर इस सेलिब्रेशन से काफी खुश नजर आ रही हैं।
आपतो बता दें कि करीना कपूर ने अपने करियर की शुरूआत फ़िल्म 'रिफ्यूजी' से की थी। इस फ़िल्म के लिए उनकी सभी आलोचकों ने भी खूब सराहना की थी। इतना ही नहीं इस फ़िल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फ़िल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म जब वी मेट करीना कपूर के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई ।वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म थ्री इडियटस करीना कपूर के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती है।राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना कपूर के अपोजिट आमिर खान थे। थ्री इडियट बॉलीवुड के इतिहास में पहली 200 करोड़ रूपये की कमाई करने वाली
फिल्म है। वर्ष 2015 में करीना की एक और सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान प्रदर्शित हुयी है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 320 करोड़ से अधिक की कमाई की है। करीना ने इसके बाद फिल्म की एंड का औऱ उड़ता पंजाब में काम किया है जिसमें उनके अभिनय को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। करीना ने इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म वीरे दी वेडिंग में काम किया है।
करीना की बहन करिश्मा उनके बर्थडे पार्टी में कुछ इस अंदाज़ में नज़र आईं।