कारवां-ए-अमन बस पीओके के लिए रवाना

 जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस अलगाववादियों के आह्वान पर हड़ताल के कारण तनावपूर्ण स्थिति के बावजूद;

Update: 2018-09-17 12:50 GMT

श्रीनगर।  जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस अलगाववादियों के आह्वान पर हड़ताल के कारण तनावपूर्ण स्थिति के बावजूद सोमवार को रवाना हुई। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर के बेमिना से 38 यात्रियों को लेकर बस उरी सेक्टर में स्थित अंतिम भारतीय चौकी कमान पोस्ट के लिए रवाना हुई। उरी में बस में और यात्री सवार होंगे। सीमा पार जाने वाले यात्रियों की सही संख्या का पता दोपहर बाद ही चल सकेगा। 

संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व(जेआरएल) में शामिल सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज मौलवी उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक ने कुलगाम में पांच आतंकवादियों और एक नागरिक के मारे जाने विरोध में सोमवार को हड़ताल का आह्वान किया है। 

Full View

Tags:    

Similar News