ऐश्वर्य-अभिषेक को शादी की 10वीं वर्षगांठ पर करण जौहर ने दी बधाई
फिल्मकार करण जौहर ने अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्य राय बच्चन को शादी की 10वीं वर्षगांठ पर बधाई दी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-20 16:38 GMT
मुंबई| फिल्मकार करण जौहर ने अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्य राय बच्चन को शादी की 10वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। करण ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अभिषेक और ऐश्वर्य की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "10 साल पूरे होने पर बधाई अभिषेक बच्चन। समय कैसे बीत जाता है! मुझे आज भी तुम्हारा संगीत समारोह याद है! ऐश्वर्य राय बच्चन।"
ऐश्वर्य और अभिषेक की शादी 20 अप्रैल, 2007 को मुंबई में बच्चन परिवार के आवास 'प्रतीक्षा' में हुई थी।
ऐश्वर्य और अभिषेक ने करण के साथ 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।