कपिल शर्मा ने 'फिरंगी' की तीसरे चरण की शूटिंग शुरू की

फिल्म 'फिरंगी' के जरिए फिल्म निर्माण में कदम रख रहे दिग्गज हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने इस फिल्म की तीसरे चरण की शूटिंग शुरू कर दी है।;

Update: 2017-02-25 17:31 GMT

मुंबई। फिल्म 'फिरंगी' के जरिए फिल्म निर्माण में कदम रख रहे दिग्गज हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने इस फिल्म की तीसरे चरण की शूटिंग शुरू कर दी है। कपिल ने शनिवार को ट्वीट किया, "सुप्रभात..नया दिन..नई आशा..तीसरा चरण.. 'फिरंगी'।"

कपिल (35) इस फिल्म में अपनी भूमिका की तैयारी को लेकर कड़े प्रशिक्षण के दौर से गुजर रहे हैं। कपिल ने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाप्टर चैलेंज-3' को जीतकर लोकप्रियता हासिल की। फिलहाल वह 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रहे हैं।

उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' (2015) के जरिए कदम रखा। राजीव ढींगरा निर्देशित फिल्म 'फिरंगी' में इशिता दत्ता भी हैं। 
 

Tags:    

Similar News