कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर केजरीवाल की उपस्थिति के लिए चलाया अभियान

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मानसून सत्र के 4 में से 3 दिन बीत चुके हैं

Update: 2017-08-10 23:46 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मानसून सत्र के 4 में से 3 दिन बीत चुके हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री एक दिन भी सदन में नहीं आये। मोहल्ला सभा की चर्चा, स्वाइन फ्लू या न्यूनतम वेतन केजरीवाल हर चर्चा पर सदन से गायब रहे। मैने आज शाम 8.30बजे से ट्विटर अभियान शुरू किया है। कल केजरीवाल को सदन में आना ही होगा। दिल्ली की जनता केजरीवाल को ट्विटर के माध्यम से कल सदन में आने का निर्देश देगी। कल केजरीवाल को सदन में आना ही होगा।

ये अपने तरह का पहल और अनोखा अभियान है जो एक लापरवाह मुख्यमंत्री को विधानसभा में आने पर मजबूत कर देगा।

Tags:    

Similar News