विश्वास और मिश्रा का 'केजरीवाल' पर वार
आम आदमी पार्टी पर संकट के बादल छाए हुए है;
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी पर संकट के बादल छाए हुए है। लाभ के पद के मामले में जिस तरह से आप के विधायकों पर गाज गिरी है उसने आप को चारों तरफ से घेर दिया है।
आम आदमी पार्टी के संकट पर पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुमार विश्वास ने कहा कि एक बड़े आंदोलन का इस मुकाम पर पहुंचना दुखद है, काश अरविन्द केजरीवाल मेरी बात मान लेते। विश्वास ने कहा कि जब मैनें केजरीवाल से बोला था तब उन्होनें मुझसे बोला कि मैं सब ठीक कर दूंगा।
Its very unfortunate and sad the action against 20 AAP MLAs, I had given certain suggestions earlier but I was told its the CM's prerogative to appoint people so I kept quiet: Kumar Vishvas pic.twitter.com/nT8ez4OmHG
कुमार विश्वास ने इसी बहाने राज्यसभा के लिए पार्टी का टिकट पाने वाले एनडी गुप्ता औऱ सुशील गुप्ता पर हमला बोला और कहा उम्मीद करता हूं कि वो पार्टी को सभी 20 सीट पर जीत दिलाएंगे। कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह संसदीय सचिव मुद्दे पर मुझे बोलने से हमेशा रोकते थे।
कुमार विश्वास के साथ-साथ आप के पूर्व मंत्री रहे और आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने भी केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया। कपिल मिश्रा ने एक ट्विट करके कहा है कि 20 अयोग्य विधायकों की सीट पर चुनाव हुए तो आम आदमी पार्टी बुरी तरह हारेगी।
EXPLOSIVE AND EXCLUSIVE
AAP internal survey submitted to Kejriwal yesterday.
Surely losing -11 Seats
"in the fight" if candidate changed - 09 Seats
Surely Winning - 00 Seat
Recommends 12 ticket change including Alka Lamba, Adarsh Shastri, Sarita Singh, Praveen Deshmukh pic.twitter.com/SlXlP4N1am
ये बाबा ढोंगी है https://t.co/g3iaam6NKI
मिश्रा ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल को एक आंतरिक रिपोर्ट सौंपी गई है जिसमें कहा गया है कि 11 सीटें हर हाल में आम आदमी पार्टी हार रही है जबकि बाकी बची 9 सीटों पर अगर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार बदलती है तभी वो भाजपा-कांग्रेस को टक्कर दे पाएगी। कपिल मिश्रा ने कहा कि फिलहाल आम आदमी पार्टी एक भी सीट जीतने की स्थिती में नही हैं।
पूरे विधानसभा सत्र में एक दिन भी सदन में नहीं आया घुँघरू सेठ
सीलिंग पर चर्चा - सदन से गायब
FDI पर चर्चा - सदन से गायब
ठंड से मौत पर चर्चा - सदन से गायब
दिल्ली विधानसभा और CM हाउस की दूरी - 423 मीटर
दिल्ली गई खटाई में
केजरीवाल छिपा रजाई में
एक आदमी के लालच के कारण खत्म हुई 20 MLAs की सदस्यता - केजरीवाल पैसों के लालच में अंधे हो चुके थे।