कांवड़ियों के वाहन पर गिरी चट्टान, 4 लोगों की मौत

उत्तराखंड के देहरादून में नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर गंगोत्री से जल लेकर लौट रहे कावड़ियों के वाहन पर पहाड़ी से चट्टान गिर गई जिसमें चार लोगों की मौत की हो गई;

Update: 2019-07-29 02:14 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर गंगोत्री से जल लेकर लौट रहे कावड़ियों के वाहन पर पहाड़ी से चट्टान गिर गई जिसमें चार लोगों की मौत की हो गयी तथा पांच अन्य घायल हैं।

पुलिस के मुताबिक मैक्स गाड़ी में नौ लोग सवार थे। वाहन के उपर पत्थर गिरने के बाद मौके पर चीखपुकार मच गयी। स्थानीय लोगों से इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुुलिस टीम मौके पर रेस्क्यू कर प्रभावित लोगों को वाहन से बाहर निकाला। 

बताया जा रहा है कि कुंजापुरी बगड़धार के पास अचानक एक चट्टान मैक्स पर गिर गई। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को कार से निकालने का काम शुरू किया। हादसे में घायल सभी लोगों को नरेंद्रनगर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News