खस्ताहाल हालत में कान्ये का बचपन का घर
रैपर कान्ये वेस्ट का शिकागो में स्थित बचपन का घर परित्यक्त व खस्ताहाल अवस्था में पड़ा हुआ है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-04 12:16 GMT
शिकागो। रैपर कान्ये वेस्ट का शिकागो में स्थित बचपन का घर परित्यक्त व खस्ताहाल अवस्था में पड़ा हुआ है। इसे एक साल पहले उनकी परोपकारी संस्था ने उनकी दिवंगत मां के याद में बच्चों के लिए एक सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए खरीदा था।
वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, दक्षिण शिकागो स्थित वेस्ट का घर अब कूड़े-कचरे से भरा पड़ा है। वेस्ट ने अपनी मां डोंडा वेस्ट के साथ अपना बचपन यहां बिताया था, जिनका (डोंडा) 2007 में निधन हो गया।
अब यह घर खस्ताहाल नजर आ रहा है। पिछले साल कान्ये के आश्रित राइमफेस्ट ने यह घर खरीदा था और इसे 'कम्युनिटी आर्ट इन्क्यूबेटर' में बदलने की योजना बनाई थी।