कानपुर पुलिस ने बरामद किया 60 लाख का गांजा, तीन तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने सोमवार को किदवई नगर क्षेत्र से वाहन सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात कुन्टल 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-14 00:27 GMT
कानपुर। उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने सोमवार को किदवई नगर क्षेत्र से वाहन सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात कुन्टल 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किदवई नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गौशाला चैराहे के पास से वाहन से सात कुन्तल 10 किलो गांजा बरामद किया। मौके से तीन तस्करों बांदा निवासी मूलचन्द्र के पंजाब लुधियाना निवासी गुरविन्दर और मनप्रीत को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये तस्करों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया । पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगा रही है।