कानपुर : कानून-व्यवस्था और नशा मुक्ति के लिए पुलिस और जनप्रतिनिधियों की बैठक

सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि कानपुर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और नशा मुक्ति के लिए पुलिस और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक हुई;

Update: 2025-06-18 09:46 GMT

कानपुर। सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि कानपुर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और नशा मुक्ति के लिए पुलिस और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक हुई।

इस बैठक में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया।

सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि बैठक में पुलिस आयुक्त (सीपी), उपायुक्त (डीसीपी) और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, महासचिव दीक्षित जी और मंडल अध्यक्ष दक्ष भी शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य पुलिस और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था, ताकि कानपुर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।

उन्होंने बताया, "यह तय किया गया कि हर महीने डीसीपी और थाना अध्यक्ष मंडल अध्यक्षों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान क्षेत्र की समस्याओं और कानून-व्यवस्था को बेहतर करने पर चर्चा होगी। बैठक में नशे की बिक्री, खासकर ड्रग्स की समस्या पर विशेष ध्यान दिया गया।"

सांसद ने कहा, "नशे की बिक्री रोकने के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई है। भाजपा कार्यकर्ता भी इसकी निगरानी करेंगे। जहां कहीं नशा बिकने की शिकायत मिलेगी, कार्यकर्ता पुलिस को सूचित करेंगे। पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।"

उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, "नशा बेचने वालों के खिलाफ तो कार्रवाई होगी ही, साथ ही उस क्षेत्र के थाना अध्यक्ष और चौकी प्रभारी भी जिम्मेदार होंगे। उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

रमेश अवस्थी ने कहा कि इस पहल से कानपुर में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी और नशे की समस्या पर अंकुश लगेगा। उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपील की, ताकि शहर को सुरक्षित और नशा मुक्त बनाया जा सके।

Full View

Tags:    

Similar News