पायलट का किरदार निभायेंगी कंगना

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सिल्वर स्क्रीन पर पायलट का किरदार निभाती नजर आयेंगी।;

Update: 2020-08-29 15:37 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सिल्वर स्क्रीन पर पायलट का किरदार निभाती नजर आयेंगी।

कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ में पायलट का किरदार निभाने जा रही हैं। कंगना ने इस खुशखबरी को खुद फैंस के साथ साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा, “इस दिसंबर को टेक-ऑफ करने के लिए तेजस तैयार है। इस साहसी कहानी का हिस्सा बनने के लिए गर्व महसूस कर रही हूं। ये हमारे बहादुर एयरफोर्स पायलटों के लिए एक बड़ी बात है। जय हिंद।”

गौरतलब है कि फिल्म ‘तेजस’ का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं। जाने माने निर्माता

रॉनी स्क्रूवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से शायद फिल्म को अभी टाला गया है।अब दिसंबर में फिल्म की शूटिंग पर काम शुरू किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News