देसी गर्ल के साथ ‘सुपरगर्ल’ में काम करना चाहती हैं कंगना
बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर कंगना रनौत ,देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘सुपरगर्ल’ फिल्म में काम करना चाहती;
मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर कंगना रनौत ,देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘सुपरगर्ल’ फिल्म में काम करना चाहती हैं।
कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। रानी लक्ष्मीबाई की ज़िंदगी पर आधारित इस फिल्म में कंगना ने लक्ष्मीबाई की भूमिका निभायी है। कंगना ने कहा कि वह प्रियंका के साथ एक सुपरगर्ल फिल्म में काम करना चाहती हैं।
कंगना ने कहा, “मैंने प्रियंका के साथ ‘कृष 3’ में काम किया है। इस फिल्म में वे एक सामान्य लड़की के किरदार में नज़र आई थीं लेकिन मुझे लगता है कि हम दोनों ही सुपरगर्ल्स की तरह हैं और मैं उनके साथ कुछ इसी कॉन्सेप्ट की फिल्म में काम करना चाहूंगी। प्रियंका यूं भी अपनी ज़िंदगी में एक टफ महिला हैं।”
गौरतलब है कि कंगना की ‘मणिकर्णिका’ 25 जनवरी को रिलीज़ होगी।