फिल्म 'मणिकर्णिका 'का टीजर रिलीज
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अगले साल की शुरुआत में आने वाली फिल्म'मणिकर्णिका'का टीजर आज रिलीज;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-10-02 11:17 GMT
नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अगले साल की शुरुआत में आने वाली फिल्म'मणिकर्णिका'का टीजर आज रिलीज हुआ है। इस फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मीबाई का रोल करती हुई दिखाई देंगी। इस फिल्म से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी दिनों से वायरल हो रही है । फिलहाल इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत का कहना है कि उन्हें 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' पर गर्व है और वह इसकी रिलीज को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
कंगना ने कहा, "मुझे इस फिल्म पर बहुत गर्व है. मैं ऐसा किरदार निभाया है, जो प्रेरित करता है और महिला सशक्तीकरण का प्रतीक है। हमने इस फिल्म को बनाने में अपना दिल, जिगर, आत्मा, खून, पसीना सब लगा दिया है "
यह फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी।