कंगना ने जया बच्चन पर बोला हमला

कंगना : अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को छोटी उम्र में पीटा जाता, नशीला पदार्थ दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती, तब भी क्या आप यही कहतीं ।;

Update: 2020-09-15 14:29 GMT

नयी दिल्ली । बेबाकी से अपनी बात रखने वाली विवादों में घिरी अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की राज्यसभा सांसद जया बच्चन पर उनके सदन में दिये गये बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि मेरी जगह आपकी पुत्री श्वेता और पुत्र अभिषेक होते तब भी क्या आप यही बात कहती।

श्रीमती बच्चन के आज राज्यसभा में दिये गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा," जया जी, क्या आप तब भी वही बात कहेंगी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को छोटी उम्र में पीटा जाता, नशीला पदार्थ दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती, तब भी क्या आप यही कहतीं । अगर अभिषेक लगातार बदमाशी और उत्पीड़न की शिकायत करता और एक दिन फांसी पर लटका मिले? हमारे लिए भी करुणा दिखाएं।"

सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में बॉलीवुड में नशे के मामले पर कहा कि फिल्मजगत को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News