राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर कामगार मोर्चा ने किया हवन
किसान कामगार मोर्चा संगठन के कार्यकर्ताओं ने कैंप कार्यालय इकोटेक प्रथम एक्सटेंसन में स्वर्गीय राजेश पायलट की 17 वीं पुण्यतिथि पर हवन किया तथा उनकी तस्वीर पर पुष्पअर्पित किए......;
ग्रेटर नोएडा । किसान कामगार मोर्चा संगठन के कार्यकर्ताओं ने कैंप कार्यालय इकोटेक प्रथम एक्सटेंसन में स्वर्गीय राजेश पायलट की 17 वीं पुण्यतिथि पर हवन किया तथा उनकी तस्वीर पर पुष्पअर्पित किए। इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक वीरेन्द्र डाढ़ा ने कहा कि राजेश पायलट किसानों के हितैशी थे। पायलट ने हमेशा किसानों की आवाज बनकर लोक सभा में किसान हित में बोलते थे। तथा देश के किसान आज भी पायलट के कार्यों को याद करते हैं, जो देश के युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। आज देश को राजेश पायलट साहब की कमी नजर आ रही है। सचिन पायलट उस कमी को पूरा करने का कार्य कर रहे हैं।
इस दौरान ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष सतीश कनारसी ने बताया कि आज के युवाओं को राजेश पायलट के पद चिन्हों पर चलकर शिक्षित होकर किसानों, मजदूरों को संगठित करके उनके अधिकारों की लड़ाई लड़नी चाहिए।
संगठन पायलट को प्रेरणा स्रोत मानकर किसानों, मजदूरों, युवाओं के प्रति जागरूक कर उनके हक की लड़ाई लड़ेगा। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दनकौर बालेश्वर पंचायतन सहति कई किसानों के साथ हवन में शामिल हुए। इस मौके पर भूपेन्द्र भाटी, मनीष नागर,राज खटाना, अनिल यादव, जिला संयोजक उधम नागर, अरविन्द सेके्रटरी, प्रीतम भाटी, हरिकिशन नागर, जयवीर खलीफा, गुड्डू प्रधान, राजेश नागर, विपिन भाटी, नीरज नागर, नासिर, बाबा केसराम, रोहित शर्मा, ठा. रामकुमार, मनोज मास्टर, सुन्दर नागर, सुशील भाटी, रामकुमार डाढ़ा, सनोज नागर, सुरेन्द्र सहित किसान और मजदूर उपस्थित रहे।