कमलनाथ ने की पूजा,शिवराज ने सपरिवार की पेट पूजा  

राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बुधवार को मतदान होना है;

Update: 2018-11-27 20:33 GMT

भोपाल/छिंदवाड़ा ।  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार को होना है। उम्मीदवार मंगलवार को जहां घर-घर दस्तक देकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते रहे, वहीं मुख्यमंत्री और प्रमुख विपक्षी दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रचार थमने के बाद का दिन अपने-अपने ढंग से गुजारा। शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ राजधानी के इंडियन कॉफी हाउस पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ कॉफी पी और कुछ खाया भी। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में विशालकाय हनुमान प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। 

राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बुधवार को मतदान होना है। मुख्यमंत्री चौहान बुधनी से चुनाव लड़ रहे हैं, मगर वे प्रचार करने अपने क्षेत्र में एक दिन भी नहीं गए। उनकी पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने प्रचार की कमान संभाले रखी। 

चौहान मंगलवार की शाम अचानक कॉफी हाउस पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ पत्नी साधना सिंह और बेटे कुणाल थे। इस मौके पर साधना सिंह ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। वहीं मुख्यमंत्री चौहान ने एंटी इन्कम्बेंसी की बात को नकारते हुए कहा कि यह तो परिणाम ही बताएंगे।

वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने मंगलवार को हनुमान प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि वे यहां अक्सर आते रहते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं। मंगलवार का दिन था, इसलिए यहां आना ही था।

Full View

Tags:    

Similar News