शिवराज के कद्दावर अधिकारियों पर कमलनाथ का भरोसा कायम

मध्य प्रदेश में भले ही सत्ता बदल गई हो लेकिन उन प्रशासनिक अफसरों का जलवा बरकरार है, जो शिवराज सरकार में कद्दावर हुआ करते थे;

Update: 2018-12-19 22:27 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में भले ही सत्ता बदल गई हो लेकिन उन प्रशासनिक अफसरों का जलवा बरकरार है, जो शिवराज सरकार में कद्दावर हुआ करते थे। बुधवार को सात वरिष्ठ अधिकारियों की पदस्थापना का आदेश जारी हुआ, जिसमें छह अधिकारी लगभग पूर्ववत हैं और एक अधिकारी को सक्षम विभाग की कमान सौंपी गई है। राज्य में बुधवार को पांच भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों की पदस्थापना हुई। इसमें अशोक बर्णवाल मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव बने रहेंगे, वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव प्रमोद अग्रवाल को नगरीय विकास व आवास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

राज्य शासन की ओर से जारी एक आदेश में नगरीय विकास व आवास विभाग के प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। हरिरंजन राव पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव के साथ तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं जनजातीय कार्य विभाग की सचिव रेनू तिवारी को संस्कृति विभाग का आयुक्त बनाया गया है। 

आदेश के मुताबिक, इसी तरह जनसंपर्क विभाग के आयुक्त पी. नरहरि को जनसंपर्क विभाग आयुक्त बनाया गया है। वहीं अपर सचिव मनोज श्रीवास्तव के पास वाणिज्यिक कर, अध्यक्ष प्रोफेशनल बोर्ड बने रहेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News