कमलनाथ सरकार चंद दिनों की मेहमान : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार कुछ दिनों की मेहमान

Update: 2020-03-11 13:10 GMT

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार कुछ दिनों की मेहमान है, क्योंकि 22 विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफे सौंपे जाने के बाद सरकार ने बहुमत खो दिया है। आज संसद के बाहर भाजपा सांसद प्रहलाद पटेल और मीनाक्षी लेखी ने संवाददाताओं से कहा कि 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव के बाद सारी स्थिति साफ हो जाएगी।

मोदी सरकार में मंत्री और सांसद प्रहलाद पटेल ने कहा, "पहले तो वहां राज्यसभा चुनाव है। इसके बाद शक्ति परीक्षण होगा और कमलनाथ सरकार गिर जाएगी। इसमें किसी तरह का कोई संदेह नहीं है। इस सरकार को नहीं बचना चाहिए।"

दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा, "कांग्रेस ने जिस तरह का नेतृत्व किया है, उसने लोगों को पार्टी से दूर कर दिया है। यह केवल तीन सदस्यों की पार्टी है, जहां कोई प्रतिभा नहीं है।"

इस सवाल पर कि भाजपा, कांग्रेस के विधायकों को गलत तरीके से अपनी ओर कर कमलनाथ सरकार को अस्थिर कर रही है? लेखी ने कहा, "हमें यह करने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस खुद ही गिर रही है। जो संकट पैदा हुआ है, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।"

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी के कम से कम 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इससे कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है।

Full View

 

 

Tags:    

Similar News