कमलनाथ पहुंचे छिंदवाड़ा, तीन दिनों तक यहीं रुकने का कार्यक्रम
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज यहां पहुंचे और वे तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-25 13:41 GMT
छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज यहां पहुंचे और वे तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री कमलनाथ आज ही अपने गृहनगर में मेडिकल कॉलेज और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। वे शाम को सिमरिया स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बहुरंगी लेजर लाइट शो में शामिल होकर धार्मिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री शनिवार और रविवार को भी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।