कर्फ्यू में विधानसभा सत्र बुलाने के निर्णय पर कमलनाथ ने उठाए सवाल

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना के मद्देनजर राजधानी भोपाल में कर्फ्यू प्रभावशील होने के बावजूद विधानसभा सत्र बुलाने के निर्णय को समझ से परे बताया है।;

Update: 2020-03-24 14:20 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना के मद्देनजर राजधानी भोपाल में कर्फ्यू प्रभावशील होने के बावजूद विधानसभा सत्र बुलाने के निर्णय को समझ से परे बताया है।

श्री कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि एक तरफ कोरोना से निपटने के लिए कर्फ्यू और लॉकडाउन किया गया है। अन्य कदम उठाए गए हैं। दूसरी तरफ सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाने का निर्णय देर रात लिया, जो समझ से परे है। उन्होंने कहा कि विश्वास मत हासिल करने के लिए समय था, आखिर इतनी जल्दबाजी क्यों। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए दोहरे मापदंड क्यों।

Full View

Tags:    

Similar News