कमलनाथ ने सुप्रसिद्ध कवि एवं व्यंग्यकार माणिक वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुप्रसिद्ध हास्य कवि एवं व्यंग्यकार माणिक वर्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।;

Update: 2019-09-18 14:57 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुप्रसिद्ध हास्य कवि एवं व्यंग्यकार माणिक वर्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

 कमलनाथ ने अपने शोक संदेश में कहा कि माणिक वर्मा ने अपनी कविता एवं व्यंग्य के माध्यम से सामाजिक विसंगतियों और तंत्र की खामियों पर सटीक रचनाएं लिखीं। उनके निधन से हमने कवि सम्मेलनों के मंच से अपनी रचना के जरिए समाज और सत्ता को झकझोर देने वाला व्यक्तित्व खो दिया है।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Full View

Tags:    

Similar News