कमलनाथ सरकार लोकहित में नए निर्णय ले रही है : सिलावट

मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अपने वचन पत्र को पूरा करने के लिए संकल्पित है;

Update: 2019-09-02 01:01 GMT

झाबुआ। मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अपने वचन पत्र को पूरा करने के लिए संकल्पित है। लोकहित में नित नये निर्णय लिये जा रहे हैं। 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री सिलावट ने आज यहां आयोजित स्वास्थ्य मेला को संबोधित करते हुये कहा कि झाबुआ जिला अस्पताल मेँ 300 बिस्तर क्षमता की सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जायेगीl प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हित में निर्णय लिये जाते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि पहले आशा कार्यकर्ताओं को कोई भी मासिक मानदेय नहीं मिलता था, लेकिन अब उन्हें प्रतिमाह मासिक मानदेय दिया जायेगा। अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जायेगा। प्रदेश में 2000 एएनएम की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द प्रारंभ की जाएगी। झाबुआ अस्पताल में चिकित्सकों की पदस्थापना प्राथमिकता से की जायेगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के लिए विभाग का बजट इस बार 33 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। झाबुआ के लोगों को गुजरात में इलाज के लिए नहीं जाना पडे़, ऐसी व्यवस्थाएँ झाबुआ के अस्पतालों में की जाएगी। उन्होंने रानापुर स्वास्थ्य केन्द्र के उन्नयन एवं जिले के ग्रामीण अस्पतालों की सुविधाएँ बढ़ाने का प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए भी निर्देशित किया है।

Full View

Tags:    

Similar News