आपराधिक तत्वों के खिलाफ कमलनाथ ने दिए कार्रवाई के निर्देश

कमलनाथ के प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देशों के बाद पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधीक्षकों को आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये;

Update: 2019-03-02 13:49 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक वी के सिंह को दिए गए कड़े निर्देशों के बाद पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधीक्षकों को आपराधिक तत्वों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हैं।

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी जोन के पुलिस महानरीक्षक अपने अपने क्षेत्रों में हुई कार्रवाई की जानकारी पुलिस मुख्यालय को देंगे। मुख्यमंत्री स्वयं इस कार्रवाई की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी थानों पर अपराधिक तत्वों के पुलिस रिकॉर्ड को अपडेट कर , अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई से लेकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अपराधिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए।

मुख्यमंत्री ने आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को भी दंडित करने के निर्देश दिए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News