कमलनाथ ने हाईटेंशन लाइन की घटना पर दु:ख जताया
कमलनाथ ने सागर से भोपाल आ रही बस पर हाईटेंशन लाइन गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत होने और 14 लोगों के घायल होने की घटना पर दु:ख व्यक्त किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-30 12:19 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सागर से भोपाल आ रही बस पर हाईटेंशन लाइन गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत होने और 14 लोगों के घायल होने की घटना पर दु:ख व्यक्त किया है।
कमलनाथ ने कलेक्टर रायसेन से कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कलेक्टर को दुर्घटना की जांच कराने के साथ ही घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए हैं।