कमलनाथ ने मंगलवार को उम्मीदवारों की बुलाई बैठक
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने सभी 230 उम्मीदवारों की बैठक भोपाल में बुलाई है।;
By : एजेंसी
Update: 2023-12-04 18:26 GMT
भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने सभी 230 उम्मीदवारों की बैठक भोपाल में बुलाई है।
यह बैठक राजीव गांधी सभागार में होगी। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया है कि बैठक में सभी प्रत्याशियों की उपस्थिति अनिवार्य है। यह बैठक 11 बजे होगी।
ज्ञात हो कि राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है, राज्य की 230 सीटों में से भाजपा को 164 स्थानों पर जीत मिली है। जबकि, कांग्रेस को 66 स्थानों पर जीतकर संतोष करना पड़ा है।