गायों के मुद्दे पर शिवराज सरकार पर कमलनाथ ने साधा निशाना
मध्यप्रदेश में चुनावी बेला में गायों का मुद्दा उठने के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार को निशाने पर लिया;
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी बेला में गायों का मुद्दा उठने के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार को निशाने पर लिया है।
कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि चुनावी समय में गौशाला, गौ अभयारण्य, गौ मंत्रालय बनाने की घोषणा करने वाली राज्य सरकार गौमाता के चारागाह की जमीन गोल्फ कोर्स के लिए देने जा रही है।
चुनावी समय में गौशाला, गौ अभयारण्य , गौमंत्रालय बनाने की घोषणा करने वाली शिवराज सरकार गौमाता के चारागाह की जमीन गोल्फ कोर्स के लिये देने जा रही है...
तमाम विरोध को दरकिनार कर कैबिनेट ने दी सैद्धांतिक मंज़ूरी...
गौमाता को लेकर यह है इनका दोहरा चरित्र..
उन्होंने कहा कि तमाम विरोध को दरकिनार कर राज्य मंत्रिपरिषद ने इस संबंध में सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। कांग्रेस नेता का कहना है कि गौमाता को लेकर यह इनका दोहरा चरित्र है।