कमलनाथ ने पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक्स की संख्या बढ़ाने को लेकर शिवराज से पूछा सवाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दृष्टि पत्र में प्रदेश में पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक्स की संख्या अगले पांच वर्ष में तीन गुना बढ़ाने जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल पूछे हैं।;
भोपाल, 12 फरवरी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दृष्टि पत्र में प्रदेश में पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक्स की संख्या अगले पांच वर्ष में तीन गुना बढ़ाने जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल पूछे हैं।
श्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा ‘शिवराज जी, अब तो आप पर दया आने लगी है। आप रोज़ ग़लत पते पर चिट्ठी भेज देते हैं। आपको किसी और से नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के थोपे हुए मख्यमंत्री से सवाल पूछना है। शिवराज जी आप अपने आप से पूछिए।’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ‘दृष्टि पत्र में वादा किया था कि प्रदेश में पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक्स की संख्या को अगले 5 वर्षों में 3 गुना बढ़ाया जाएगा और 100 नए पशु चिकित्सा अस्पतालों की स्थापना की जाएगी। जनता को वह लिस्ट दिखाइए जहां पर यह नए अस्पताल बने हैं। है कोई जवाब।’