कमलनाथ कार्यभार संभालने पहुंचे भोपाल​​​​​​​

 कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ आज यहां विशेष विमान से पहुंचे;

Update: 2018-05-01 13:50 GMT

भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ आज यहां विशेष विमान से पहुंचे, जहां उनका पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया।

श्री कमलनाथ हवाईअड्डे से विशेष वाहन में अन्य पार्टी नेताओं के साथ सवार होकर प्रदेश पार्टी कार्यालय की अोर जुलूस की शक्ल में रवाना हुए। माना जा रहा है कि लगभग पंद्रह किलोमीटर का यह फासला दोपहर तक पूरा होगा और इसके बाद वह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के पास कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बाद में श्री कमलनाथ अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। 

श्री कमलनाथ के साथ ही इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आज पदभार संभालेंगे। इस मौके पर पार्टी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया और अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

वरिष्ठ पार्टी नेता मानक अग्रवाल के अनुसार श्री कमलनाथ, श्री सिंधिया और श्री बावरिया आज विशेष विमान से दिल्ली से यहां सुबह सवा ग्यारह बजे पहुुंचे। उनका सैकड़ों समर्थकों ने स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का शहर में जगह जगह स्वागत करने के लिए भी तैयारियां की गयी हैं। शहर में जगह जगह कांग्रेस नेताओं के बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं।
 

Tags:    

Similar News