कमलनाथ का ऐलान, सरकार बनने पर महिलाओं को देंगे डेढ़ हजार रुपए

मध्यप्रदेश में जल्द शुरु होने वाली लाड़ली बहना योजना के लिए आज बजट में आठ हजार करोड़ रुपए के प्रावधान की घोषणा के बाद कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि पार्टी की सरकार बनने की स्थिति में महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए दिए जाएंगे;

Update: 2023-03-01 17:33 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में जल्द शुरु होने वाली लाड़ली बहना योजना के लिए आज बजट में आठ हजार करोड़ रुपए के प्रावधान की घोषणा के बाद कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि पार्टी की सरकार बनने की स्थिति में महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए दिए जाएंगे।

श्री कमलनाथ ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए दिए जाएंगे।

प्रदेश में जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना शुरु होने वाली है। इसके तहत पात्र महिलाओं के खाते में प्रति माह एक हजार रुपए डाले जाएंगे।

श्री कमलनाथ ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये 'कर्ज़, कमीशन और सत्यानाश' का बजट है। बजट में सब कुछ प्रस्तावित मात्र किया गया है। ये तो मात्र तीन महीने का है जिसमें चुनावी घोषणाएं, गुमराह और कलाकारी करने के अलावा और कुछ नहीं किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News