दिग्विजय सिंह के आरोपों से सहमत हैं कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि वे वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के विधायकों की खरीद फरोख्त के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा प्रयास करने संबंधी आरोपों से वे सहमत हैं;

Update: 2020-03-04 01:31 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि वे वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के विधायकों की खरीद फरोख्त के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा प्रयास करने संबंधी आरोपों से वे सहमत हैं।

श्री कमलनाथ ने यहां एक आयोजन के बाद मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि आने वाले समय में भाजपा के 15 सालों के घोटालों का खुलासा होगा। भाजपा के लोग डरे हुए हैं। वे पैसों के बल पर यह सब करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे ताे पूछना चाहते हैं कि उनके पास इतना पैसा आया कहां से।

यह पूछे जाने पर कि क्या विधायकों ने उन्हें भाजपा द्वारा पेशकश किए जाने संबंधी शिकायत की है, श्री कमलनाथ ने मुस्कराते हुए कहा कि उन्होंने तो विधायकों से कहा है कि फोकट का पैसा मिल रहा है, तो ले लो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार की स्थिरता को लेकर चिंता वाली कोई बात नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News