कलयुगी पिता चार साल से कर रहा था सगी बेटी से दुष्कर्म

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि चार साल पहले जब वह 12 साल की थी तो एक दिन घर पर कोई नहीं था। शाम 7 बजे के लगभग पिता नशे में धुत होकर आया और मेरे साथ जबरन गलत काम किया;

Update: 2023-07-14 03:20 GMT
ग्वालियर: शहर में एक बार फिर रिश्ते शर्मसार करने वाली घटना उजागर हुई है। एक 40 वर्षीय पिता अपनी 16 वर्षीय बेटी के साथ चार साल तक उसे डरा धमकाकर शारीरिक शोषण करता रहा।  नाबालिग के पेट में दर्द हुआ तो मां ने कारण पूछा, जिस पर बेटी ने पूरी बात मां को बताई। तब जाकर दोनों ने थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई है। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि जब भी मां और भाई घर पर नहीं होते थे आरोपी उसके साथ गलत काम करता था।
 
दतिया के भाण्डेर स्थित बरकी सराय मोहल्ला निवासी नाबालिग ने अपनी मां के साथ पड़ाव थाना पहुंचकर पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। नाबालिग ने बताया कि वह अभी अपने परिवार के साथ पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित लोको एरिया में रहती है। उसके परिवार में मां, पिता और भाई हैं। एक दिन पहले नाबालिग के पेट में तेज दर्द हुआ तो मां ने उससे पूछताछ की। इस पर उसने अपने साथ हो रही घटना की जानकारी मां को दी। नाबालिग ने बताया कि पिछले छह महीने से उसका पिता घर नहीं आया है। 
 
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि चार साल पहले जब वह 12 साल की थी तो एक दिन घर पर कोई नहीं था। शाम 7 बजे के लगभग पिता नशे में धुत होकर आया और मेरे साथ जबरन गलत काम किया। विरोध करने पर धमकाया कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वही बदनाम होगी। मामले का पता चलते ही मां उसे लेकर थाने पहुंची। पीड़ित नाबालिग ने मामले की शिकायत पुलिस अफसरों से करते हुए बताया कि उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। मामले का पता चलते ही महिला अफसर को बुलाया और पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
Tags:    

Similar News