महाराष्ट्र में कालिदास कोलंबकर को बने प्रोटेम स्पीकर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक कालिदास एन. कोलंबकर को मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलाई गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-27 02:19 GMT
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक कालिदास एन. कोलंबकर को मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलाई गई। यह जानकारी एक आधिकारिक प्रवक्ता ने दी। राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी ने राजभवन में आयोजित एक छोटे समारोह में कोलंबकर को पद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य सचिव अजॉय मेहता, विधि एवं न्यायपालिका के प्रमुख सचिव आर.पी. लड्डा और संसदीय कार्य एवं विधान भवन के सचिव राजेंद्र भागवत उपस्थित रहे।
राज्यपाल ने बुधवार की सुबह आठ बजे महाराष्ट्र विधानमंडल का एक विशेष सत्र भी बुलाया है, जहां प्रोटेम स्पीकर सभी नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
वरिष्ठतम विधायकों में शुमार कोलंबकर मुंबई में वडाला निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए भाजपा नेता हैं।