'काला टीका' का हिस्सा बनेंगे करण

टेलीविजन धारावाहिक 'मोही' में नजर आ चुके अभिनेता करण शर्मा को 'काला टीका' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुना गया है।  वह इसका हिस्सा बनने का श्रेय अपनी किस्मत को दे रहे हैं।;

Update: 2017-01-24 18:02 GMT

मुंबई।  टेलीविजन धारावाहिक 'मोही' में नजर आ चुके अभिनेता करण शर्मा को 'काला टीका' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुना गया है।  वह इसका हिस्सा बनने का श्रेय अपनी किस्मत को दे रहे हैं।

करन ने कहा, "पिछले साल उन्होंने मुझसे 'काला टीका' का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया था, लेकिन उस समय मैं इसमें काम नहीं कर सका क्योंकि मेरे अन्य चैनलों से विशेष करार थे।" करण ने बताया किटेलीविजन धारावाहिक के निर्माताओं ने मुख्य भूमिका निभाने के लिए मुझसे एक बार फिर संपर्क किया।

यह पूछे जाने पर कि पिछले साल शो का हिस्सा न बन पाने से उन्हें कोई अफसोस है। इस पर करण ने कहा, "मुझे कोई अफसोस नहीं है, लेकिन हां, सच कहूं तो मुझे बुरा लगा कि मैं पिछले साल यह शो नहीं कर पाया, लेकिन अब मुझे अहसास हुआ कि इससे मिलना किस्मत है।" 'काला टीका' का प्रसारण टेलीविजन चैनल जीटीवी पर होता है।
 

Tags:    

Similar News