'हेलीकॉप्टर ईला' के एक साल पूरे होने पर काजोल हुईं भावुक

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल के लिए यह सप्ताह काफी भावुक कर देने वाला है क्योंकि एक साल पहले आज ही के दिन यानी कि 12 अक्टूबर को उनकी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' रिलीज हुई थी।;

Update: 2019-10-12 19:05 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल के लिए यह सप्ताह काफी भावुक कर देने वाला है क्योंकि एक साल पहले आज ही के दिन यानी कि 12 अक्टूबर को उनकी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' रिलीज हुई थी। इस मौके पर काजोल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "'हेलीकॉप्टर ईला' के एक साल और संतुलन बनाए रखने व बहुत ज्यादा उत्साहित न होने की कोशिश कर रही हूं।"

इस पोस्ट के साथ काजोल ने एक तस्वीर भी अपलोड की जिसमें वह खुशमिजाज अंदाज में पोज देते नजर आ रही हैं।

प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में काजोल एक मां और एक महात्वाकांक्षी गायिका की भूमिका में नजर आई थीं।

आने वाले समय में काजोल अपने पति व अभिनेता अजय देवगन के साथ 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' में नजर आएंगी। दोनों इससे पहले साल 2008 में आई फिल्म 'यू मी और हम' में साथ नजर आए थे।

45 वर्षीय यह अभिनेत्री नेटफ्लिक्स की आने वाली फिल्म 'त्रिभंगा' के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इसमें उनके साथ रेणुका शहाणे भी नजर आएंगी। बानिजय एशिया और एल्केमी प्रोडक्शन्स के साथ अजय देवगन फिल्मस इसके निर्माता हैं।


Full View

Tags:    

Similar News