इमोशनल थ्रिलर 'दो पत्ती' के टीजर में काजोल और कृति सेनन आमने-सामने

अपकमिंग फिल्म 'दो पत्ती' में काजोल और कृति एक साथ नजर आने वाली है;

Update: 2024-03-01 03:09 GMT

मुंबई। अपकमिंग फिल्म 'दो पत्ती' में काजोल और कृति एक साथ नजर आने वाली है। फिल्म के टीजर में दोनों एक्‍ट्रेेस का दमदार अभिनय देखने को मिल रहा है।

इस "इमोशनल थ्रिलर" फिल्म का टीजर गुरुवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में मेहबूब स्टूडियो में नेटफ्लिक्स के एक इवेंट में जारी किया गया।

टीजर की शुरुआत में ऊपर से खूूूूबसूरत मनाली का मंजर है। फिर काजोल को बाइक चलाते दिखाया गया है। वह इसमें एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभा रही है। पूरे टीजर में वॉइसओवर में वह जीवन में गलत और सही स्थितियों के बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं।

हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने वाली एक्‍ट्रेस कृति सेनन को इसमें ग्लैमरस और ग्रे शेड्स में दिखाया गया है।

टीजर से यह पता लगाना मुश्‍‍किल है कि फिल्‍म की कहानी क्या है, लेकिन देखने से यह थ्रिलर मूवी लग रही है।

फिल्म के कुछ डायलॉग भी टीजर में हैं। एक में काजोल कहती है, ''जब सच और सबूूत आपस में भिड़ जाए तो क्‍या करना चाहिए।''

जिस पर कृति सेनन को कहते हुए सुना जा सकता है, ''वही करना चहिए जो दिल कहेे, पर सबसे बड़े घोखे न साला दिल ही देता है।

यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी।

Full View

Tags:    

Similar News