कैराना- नूरपुर उपचुनाव में दो बजे तक 37 प्रतिशत मतदान

 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब होने की छिटपुट घटनाओ के बीच उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा के लिये हो रहे उपचुनाव में दो बजे तक 37 प्रतिशत मतदान हुआ;

Update: 2018-05-28 16:22 GMT

शामली। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब होने की छिटपुट घटनाओ के बीच उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा के लिये हो रहे उपचुनाव में दो बजे तक 37 प्रतिशत मतदान हुआ

इस बीच कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा के कई बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण लोगों को मतदान करने के लिये घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ा ।

चुनाव आयोग सूत्रों ने यहां बताया कि शुरूआत में मतदान धीमा रहा लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही लोगों की भीड़ मतदान केन्द्रों की ओर बढ़नी शुरू हो गयी। दोपहर दो बजे तक कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा में 37 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।

कैराना लोकसभा में सुबह नौ बजे तक 10़ 20 प्रतिशत, 11 बजे तक 21़ 34 प्रतिशत तथा 13 बजे तक 30़ 61 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह नूरपुर विधानसभा के लिये नौ बजे तक छह प्रतिशत, 11बजे तक 22 प्रतिशत तथा 13 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होने दावा किया है कि मतदान शान्तिपूर्वक चल रहा है।

Tags:    

Similar News