शामली में पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

शामली उत्तर प्रदेश में शामली के कैराना क्षेत्र में पुलिस ने ट्रैक्टर लूट काण्ड में पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर उसकी निशानेही पर लूटा गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया।;

Update: 2017-01-01 21:00 GMT

शामली   उत्तर प्रदेश में शामली के कैराना क्षेत्र में पुलिस ने ट्रैक्टर लूट काण्ड में पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर उसकी निशानेही पर लूटा गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया। 
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गत 22 जुलाई को बदमाशों द्वारा ट्रैक्टर लूट लिया गया था। इस सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कल रात झल्लू होटल के पास से शहजाद नामक एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है और वांछित चल रहा था। उसके ऊपर पांच हजार रुपये के पुरस्कार घोषित था। उसकी निशानदेही पर लूटा गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया। 
गौरतलब है कि इसके दो साथी पहले गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। 

Tags:    

Similar News