काबुल: टीवी स्टेशन में घुसे बंदूकधारी, कई लोग घायल
काबुल के एक स्थानीय टीवी स्टेशन में मंगलवार को कई बंदूकधारी घुस गए
By : एजेंसी
Update: 2017-11-07 16:18 GMT
काबुल। काबुल के एक स्थानीय टीवी स्टेशन में मंगलवार को कई बंदूकधारी घुस गए। इस घटना में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों ने शमशाद टीवी के मुख्यालय में प्रवेश करते ही ग्रेनेड फेंके और गोलियां चलाई।
शमशाद टीवी के एक पत्रकार हशमत इस्तंकजई बचने में कामयाब रहे। उन्होंने बीबीसी का बताया कि हमलावर अभी भी इमारत के अंदर ही हैं और गोली चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है।
उन्होंने कहा, "मेरे कुछ सहकर्मी मारे गए और कुछ घायल हुए हैं। मैं भागने में सफल रहा।" बताया जा रहा है कि इमारत में 100 से अधिक कर्मचारी फंसे हैं।