काबुल: राजनयिक क्षेत्र में रॉकेट दागे गए
काबुल के राजनयिक क्षेत्र में शनिवार को तीन रॉकेट दागे गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-21 15:56 GMT
काबुल। काबुल के राजनयिक क्षेत्र में शनिवार को तीन रॉकेट दागे गए। अफगान पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने इस बात की जानकारी दी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया, " यह हमला सुबह करीब 6:10 पर हुआ। यह रॉकेट पुलिस जिला 10 और पुलिस जिला 9 की बस्तियों पर दागे गए।"
हालांकि, इस हमले में कईयों के घायल होने की खबर मिली है।
टोलो समाचार ने पुलिस के हवाले से कहा कि एक रॉकेट एक दूतावास की दीवार पर आकर लगा जबकि दो रेसोल्यूट स्पोर्ट मुख्यालय के पास आकर फटे।