आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बुंदेलखंड में ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के चुनाव प्रचार प्रभारी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बुंदेलखंड जा रहे हैं

Update: 2018-07-10 15:13 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के चुनाव प्रचार प्रभारी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बुंदेलखंड जा रहे हैं।

वह ओरछा के रामराजा मंदिर में रात पूजा-अर्चना कर खजुराहो रवाना होंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, सिंधिया आज रात आठ बजे ओरछा के रामराजा मंदिर में आरती में शामिल होंगे। उसके बाद वह वहां से सड़क मार्ग से रात लगभग बारह बजे खजुराहो पहुंचेंगे। सिंधिया बुधवार को यहां बुंदेलखंड के लिए बनाई गई चुनाव प्रचार अभियान समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे।

खजुराहो में बुधवार को होने वाली बैठक में छतरपुर, टीकमगढ़़, पन्ना, सागर, दमोह आदि स्थानों के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी उनकी मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया है।

बताया जा रहा है कि सिंधिया 12 जुलाई को रीवा संभाग, 13 जुलाई को शहडोल संभाग और 14 जुलाई को जबलपुर संभाग के चुनाव अभियान समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News