जस्टिन बीबर ने मंगेतर हैली बाल्डविन को पांच लाख डॉलर की अंगूठी पहनाई 

 गायक जस्टिन बीबर ने मंगेतर हैली बाल्डविन को पांच लाख डॉलर की सगाई की अंगूठी पहनाई;

Update: 2018-07-15 12:43 GMT

लॉस एंजेलिस। गायक जस्टिन बीबर ने मंगेतर हैली बाल्डविन को पांच लाख डॉलर की सगाई की अंगूठी पहनाई है।

वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, बीबर न्यूयॉर्क के सोलो एंड कंपनी के मालिक ज्वेलर जैक सोलो से मिले और अपनी मंगेतर बाल्डविन को उम्दा सगाई की अंगूठी दी। 

यह अंगूठी 6 से 10 कैरेट की है। इसे तैयार करने में कुछ सप्ताह लगे। 

बीबर मंगेतर बाल्डविन को ऐसा तोहफा देना चाहते थे जो उनके खूबसूरत हाथों की शोभा और बढ़ाए। 

बीबर (25) और बाल्डविन (21) ने जुलाई की शुरुआत में बहामास में सगाई की।
 

Tags:    

Similar News