हैली के परिवार से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे जस्टिन बीबर

 गायक जस्टिन बीबर अपनी मंगेतर हैली बाल्डविन के परिवार से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे;

Update: 2018-07-13 14:10 GMT

लॉस एंजेलिस।  गायक जस्टिन बीबर अपनी मंगेतर हैली बाल्डविन के परिवार से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे। इस दौरान हैली भी उनके साथ थी।

बीबर और बाल्डविन अपने निजी हेलीकॉप्टर से बुधवार को न्यूयॉर्क से न्यू विंडसर पहुंचे, जहां बाल्डविन के पिता स्टीफन और परिवार रहता है। 

वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' के मुताबिक, बीबर ने हैली को प्रपोज करने से कुछ सप्ताह पहले हैली के पिता स्टीफन से बेटी का हाथ मांगा था। 

Tags:    

Similar News