जस्टिन बीबर, बाल्डविन इटली में किस करते नजर आए

गायक जस्टिन बीबर और उनकी मंगेतर हेली बाल्डविन को इटली में एक लग्जरी याट पर एक-दूसरे को किस करते देखा गया।;

Update: 2018-09-23 15:02 GMT

रोम। गायक जस्टिन बीबर और उनकी मंगेतर हेली बाल्डविन को इटली में एक लग्जरी याट पर एक-दूसरे को किस करते देखा गया। बीबर ने हेली के साथ वक्त बिताने के लिए रावेलो में बेलमंड होटल करूसो में एक विला बुक किया है, जिसकी एक रात की कीमत 13,000 डॉलर है। 

वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, अमाफाली में इस दौरान हेली काले रंग की बिकनी पहने हुईं थीं और बीबर भी अपनी होने वाली पत्नी के साथ समय बिताते हुए काफी खुश थे। 

Tags:    

Similar News