सरकार के झूठ को सामने लाएं बुद्धिजीवी

देश की केंद्र सरकार इन दिनों चौतरफा घिरी हुई है. महंगाई, पेगासस जासूसी, कृषि कानून, रफायल कई मुद्दे हैं जिन पर विपक्ष सरकार से सवाल पूछ रहा है. लेकिन सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. खासतौर से इस कोरोना काल में हुई अव्यवस्था ने सरकार की सारी पोल खोल दीं. जिसके बाद खुद सुप्रीम कोर्ट के जज ने ही सरकार की धज्जियाँ उड़ा डालीं।;

Update: 2021-08-28 18:16 GMT

जबसे महामारी आई है केंद्र सरकार के लिए मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं। सरकार हर तरफ से सवालों में घिरी हुई है और सरकार पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. उसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि बुद्धिजीवियों का कर्तव्य है कि वे सरकार के झूठ सामने लाएं। उन्होंने कहा कि यह एक लोकतांत्रिक देश है और किसी भी गलत खबर या अजेंडे के लिए सरकार की जिम्मेदारी तय करना ज़रूरी है। सरकार पर ज्यादा भरोसा करना ठीक नहीं है.  इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के जज ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट्स को भी टारगेट करते हुए उन्हें नसीहत दी. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकार की खामियों को उजागर किया. साथ ही जनता को जागरूक करने की भी कोशिश की है. 

Tags:    

Similar News